हिंदी

15 Best Hindi Poem For Class 1 – हिंदी कविता कक्षा 1 के लिए (2023)

कहते हैं की कविताएं मानव के भाव की रक्षा करती है, उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है और उन्हें खुश मिजाज बनाती है। बचपन में हमने स्कूल में बहुत सी कविताएं पढ़ी होंगी जो हमें आज भी याद है|

Here is the mix collection of all hindi rhymes for kids/Class 1st, hindi poems for class 1 along with the nursery poems in hindi and hindi kaviya for class 1 . These all class 1 lyrics uses childern poems in hindi and poems for class 1 in hindi along with hindi poems lyrics to improve kids hindi for every child. All these are often called as “bachho ki poem” in hindi language and basically schools and parents use them with rhymes for class 1 in english to improve child initial learning. To help further we also have kids rhymes in english and english rhymes for kids along with enlish rhymes lyrics and their links can be found easily on this post.

Poem Definition In Hindi

कविताएं वह पंक्तियां और शब्द है जो मानव के सद्भाव को बदलने की शक्ति रखते हैं और कविताएं प्रेरणा है, प्यार है, मनोरंजन है और संशोधन है। हिंदी कविताएं किसी पर भी लिखी जा सकती है फिर चाहे वह है विज्ञान पर हो,

1 # हम बच्चे हँसते गाते हैं (Best Hindi Poem for Class 1)

हम बच्चे हँसते गाते हैं,
हम आगे बढ़ते जाते हैं।

पथ पर बिखरे कंकड़ काँटे,
हम चुन चुन दूर हटाते हैं।

आयें कितनी भी बाधाएँ,
हम कभी नही घबराते हैं।

धन दौलत से ऊपर उठ कर,
सपनों के महल बनाते हैं।

हम खुशी बाँटते दुनिया को,
हम हँसते और हँसाते हैं।

सारे जग में सबसे अच्छे,
हम भारतीय कहलाते हैं।

2 # सुबह उठ कर जल्दी से ( Best Hindi Poem for Class 1)

सुबह उठ कर जल्दी से

पापा को जगाते हैं

धूप में बैठ कर

दूध मलाई खाते हैं

जैसे मम्मी कहती है

वैसे करते जाते हैं

सबका कहना माने हम

अच्छे बाल कहलाते हैं

3 #  मेरी प्यार माँ तू कितनी प्यारी है माँ  (Hindi Poem for Class 1)

मेरी प्यार माँ तू कितनी प्यारी है माँ

मेरी प्यार माँ तू कितनी प्यारी है माँ
जग है कांटों की सेज तू फुलवारी है
तेरी वजह से मैं इस जग में आया
तूने मुझे जीना सिखाया
माँ तू मुझे अच्छी अच्छी बातें है सिखाती
करूं जो मैं शैतानी तो डांट भी लगाती
तेरी ममता के साये में बीता मेरा बचपन
आशीष दे माँ तेरी सेवा में हो मेरा यह जीवन अर्पण

4 # चंदा मामा कविता (Best Hindi Poem for Class 1)

चंदा मामा आए हैं
रात भी हो गई है
तारों का आसमान है
टिमटिम टिमटिम तारे हैं
आंगन में डली चारपाई है
कहानियों की शामत आई है।

5 # DeKho Kalu Madari Aaya (Best Hindi Poem for Class 1)

देखो देखो कालू मदारी आया,
संग में अपनी बंदरिया लाया।

डम डम डम डम डमरू बजाया,
यह देख टप्पू चिंटू-पिंटू आया।

सुनीता पूजा बबीता आयी,
देखो देखो कालू मदारी आया।

फिर जोर-जोर से मदारी ने डमरू बजाया,
बंदरिया ने उछल कूद पर नाच दिखाया।

उल्टा पुल्टा नाच देख कर सब मुस्कुराए,
फिर सब ने जोर-जोर से ताली बजाई।

देखो देखो कालू मदारी आया,
संग में अपनी बंदरिया लाया।

6 # टप–टप टप–टप,पानी (Best Hindi Poem for Class 1)

टप–टप टप–टप,पानी आया भालू उसमें खूब नहाया,
झम–झम झम–झम पानी आया बंदर ढोल बगाता गाना,

तड़क तड़क फिर बिजली कड़की घर में छुप गई छोटी लड़की,
आसमान से बरसा पानी नाओ चलाती उसमें रानी।

7 # जंगल की सैर Hindi Poem for Class 1 of Forest

जंगल का राजा है शेर सैर पे निकला हो गई देर,

देख के उसको भाई बोला सूंड हिलाता हाथी डोला,

गुस्से में है शेर भाई जाने किसकी शामत आई,

शेर ने पकड़ एक चूहा खाया मिट गई भूख शेर मुस्कराया।

8 # आम है फलों का राजा (Best Hindi Poem for Class 1)

आम है फलों का राजा
उसको खाते सब कोई ताजा
पापा जब भी बाजार जाते
ढेर सारे आम लाते
आम फल का राजा है
मैं पापा का राजा हूं
छोटा सा हूं , मोटा सा हूं
गोदी में सबके खेलता हूं।

9 # ओ री प्यारी चिड़िया (Best Hindi Poem for Class 1)

ओ री प्यारी चिड़िया

तू कल क्यों नहीं आई।
पापा ने खाना रखा था
कहां चली गई थी ताई।
बच्चे भी तेरे नहीं आए
पापा तुझे रहे बुलाए। ।

10 # दौड़ी- दौड़ी आई पकौड़ी । (Best Hindi Poem for Class 1)

दौड़ी- दौड़ी आई पकौड़ी ।
छुन छुन छुन छुन तेल में नाची,
प्लेट में आ शरमाई पकौड़ी ।
दौड़ी- दौड़ी आई पकौड़
हाथ से उछली मुँह में पहुँची,
पेट में जा घबराई पकौड़ी।
दौड़ी-दौड़ी आई पकौड़ी।
मेरे मन को भाई पकौड़ी।

11 # मकड़ी-ककड़ी-लकड़ी हिन्दी कविता – 1 Class ka Hindi Poem

हमने तीन चीजें देखी.
दादा तीन चीजें देखीं।
एक डाल पर थी इक मकड़ी,
लकड़ी पर बैठी थी मकड़ी,
मकड़ी खा रही थी ककड़ी।
लकड़ी, मकड़ी, ककड़ी,
मकड़ी, ककड़ी, लकड़ी,
ककड़ी, लकड़ी, मकड़ी।

हमने तीन चीजें देखीं,
दादा तीन चीजें देखीं।
एक खेत में थी कुछ बालू,
बालू पर बैठा था भालू,
भालू खा रहा था आलू।
बालू, भालू, आलू,
बालू, आलू, बालू,
आलू, बालू, भालू।

12 # वर्षा कविता 1st Class ka Hindi Poem

काले मेघा पानी दे
पानी दे गुड़धानी दे |
बरसो खूब झमा-झम-झम
नाचे मोर छमा-छम-छम ||
खेतो से खलिहानों तक
पर्वत से मैदानों तक |
धरती को रंग धानी दे
काले मेघा पानी दे ||
भर से सारे ताल-तलैया
नाचे ! सब मिल छम्मक-छैया |
हमको नई कहानी दे
सबको दाना-पानी दे |
पानी दे जिंदगानी दे |
काले मेघा पानी दे ||

13 # आलू कचालू बेटा  Hindi Kavita For Kids

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,
बन्दर की झोपडी में सो रहे थे,
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे,
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे….

14 # नानी मेरी नानी – Hindi Poem For Class 1

नानी मेरी नानी
सारे जग से सयानी।
रोज सुनाती कहानी
कभी राजा कभी रानी
उनको याद जुबानी।
जब भी कोई तंग करता
डांट लगाती पुरानी।

15 # चिड़ियाँ हमें जगाती हैं, Hindi Kavita For Kids

चिड़ियाँ हमें जगाती हैं,
रोज सुबह उठ जाती हैं।
फिर वो दाना चुगनें जाती हैं,
समय समय पर घर आती हैं।
अपने बच्चों को दाना भी खिलाती हैं,
तिनका बीनकर घोसला बनाती है।
फिर शाम ढले नित्य एक समय से
सोने को वो जाती हैं।

Spread the love