हिंदी

Hindi Rhymes for KG/LKG/Kids/Nursery – Nursery Rhymes List

क्या आप अपने बच्चों के लिए केजी क्लास के लिए हिंदी कविता को सर्च कर रहे हैं? डियर पेरेंट्स, आपके बच्चों के लिए ही इस वेबसाइट को बनाया गया है. छोटे बच्चों के लिए कई कविताएं हैं. जिसे आप नीचे तक स्क्रोल करके चेक कर सकते हैं. इनमें से जो अच्छा लगे उसे आपको भी कर सकते हैं या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

Here is the mix collection of all hindi rhymes for KG, hindi poems for KGalong with the nursery poems in hindi and hindi kaviya for KG. These all kids lyrics uses childern poems in hindi and poems for kids in hindi along with hindi poems lyrics to improve kids hindi for every child. All these are often called as “bachho ki poem” in hindi language and basically schools and parents use them with rhymes for kids in english to improve child initial learning. To help further we also have kids rhymes in english and english rhymes for kids along with enlish rhymes lyrics and their links can be found easily on this post.

1 Hindi Rhymes for KG/LKG/Kids/Nursery: चार नौकर Lyrics in Hindi

चार नौकर

मेरे पास हैं नौकर चार

हरदम देते मेरा साथ.

दो हैं मेरे हाथ

देते मेरा हरदम साथ.

दो हैं मेरे पैर

मुझे कराते हैं सैर.

ना पीते ना खाते हैं

जहाँ कहूँ ले जाते हैं.

2 Best Popular Hindi Rhymes for KG: ‘तितली बालगीत के बोल Lyrics in Hindi

सुबह सवेरे आती तितली,

फूलफूल पर जाती तितली,

रंग बिरंगे पंख सजाए,

सबके मन को भाती तितली.

3 Top Popular Hindi Rhymes for KG: ‘चल मेरे घोड़े चल चल चल’ गीत के बोल Lyrics in Hindi

चल मेरे घोड़े चल-चल-चल
हीं – हीं कर के नहीं मचल
चल मेरे घोड़े चल-चल-चल
हीं – हीं कर के नहीं मचल

चल मेरे घोड़े चल-चल-चल
हीं – हीं कर के नहीं मचल
दाएँ चल या बाएँ चल
सीधे चल या उलटे चल

इधर-उधर तू नहीं भटक
चल मेरे घोड़े चल-चल-चल
चल मेरे घोड़े चल-चल-चल

4 Latest Hindi Rhymes for KG:  – अम्मा आज लगा दे झूला Lyrics in Hindi

अम्मा आज लगा दे झूला

इस झूले पर मैं झूलूँगा.

इस पर चढ़कर उफपर बढ़कर

आसमान को मैं छू लूँगा.

झूला झूल रही है डाली

झूल रहा है पत्ता-पत्ता.

इस झूले पर बड़ा मशा है

चल दिल्ली ले चल कलकत्ता.

झूल रही नीचे की ध्रती

उड़ चल उड़ चल

उड़ चल उड़ चल.

बरस रहा है रिमझिम रिमझिम

उड़कर मैं लूटूँ दल-बादल.

5 LKG- UKG- KG – Nursery Rhymes in Hindi : ‘आलू बोला’ बालगीत के बोल Lyrics in Hindi

 आलू बोला मुझको खा लो,

मैं तुमको मोटा कर दूंगा

पालक बोली मुझको खा लो,

मैं तुमको ताकत दे दूंगी

गोभी मटर टमाटर बोले,

गाजर भिंडी बैंगन बोले,

अगर हमे भी खाओगे तो

खूब बड़े हो जाओगे

6 Hindi Poem for KG: Suraj nikla mitta andhera, Lyrics in English

Suraj nikla mitta andhera,
Dekho baachon hua savera.
Aaya meethi hawa ka phera,
Chidiyoon ne phir choda basera.
Jaago bachoon ab mat so,
Etna sundar samay na kho.,

7 LKG- UKG- KG – Nursery Rhymes in Hindi :  चुन्नू मुन्नू थे दो भाई Lyrics in Hindi

चुन्नू मुन्नू थे दो भाई,
रसगुल्ले पर हुई लड़ाई,
चुन्नू बोला मैं खाऊंगा,
मुन्नू बोला मैं खाऊंगा,
झगड़ा सुन कर मम्मी आई,
दोनों को एक चपत लगाई..
कभी न लड़ना – झगड़ना,
आपस में तुम मिलकर रहना

Best Hindi Rhymes for KG: ऊपर पंखा चलता है Lyrics in Hindi

ऊपर पंखा चलता है,
निचे मुन्ना सोता है,
सोते सोते भूख लगी,
खाले बेटा मूंगफली,

मूंगफली में दाना नहीं,
हम तुम्हारे मामा नहीं,
मामा गए दिल्ली,
वहां से लाये दो बिल्ली,

बिल्ली ने मारा पंजा,
मामा हो गया गंजा,
मामा ने मारी लात,
चल पड़ी बारात,

बारात में दो बच्चे,
मम्मी डेडी अच्छे

Hindi Rhymes for KG: यह उत्सव उजियारे का है Lyrics in Hindi

यह उत्सव उजियारे का है
झूमो, नाचो, गाओ,
नन्हे हो तो नन्हे-नन्हे
तुम भी दीप जलाओ।
कितनी प्यारी हैं फुल‍झड़ियां
बल्बों की सतरंगी लड़ियां,
अपने आंगन में अनार से
आज फूल बरसाओ।
गांव, शहर सब जगर-मगर हैं
हंसी-खुशी के गूंजे स्वर हैं,
खूब चलाओ रॉकेट-चकरी
तुम बम नहीं चलाओ।
अंधियारे की ‍हुई विदाई
मिले बधाई और मिठाई,
नहीं बिसरने पाए ऐसी
दीपावली मनाओ।
हमें आशा है कि आपको यह बच्चों के लिए कविताएँ LKG- UKG- KG – Nursery Rhymes in Hindi अवश्य पसंद आयी होंगी। हम अपनी कविताओं के माध्यम से बच्चों को कुछ सीखाना चाहते है। हमारी इन कविताओं से बच्चे कुछ सीख ले सके, हमारा यही लक्ष्य है। बच्चे कल के भविष्य है और शिक्षा पाना इनका अधिकार है। उपर्युक्त कविताएँ बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक है और वह इन्हें पढ़कर कुछ सीखे, हमें यही आशा है।

Spread the love